
ब्यूरो रिपोर्ट
नदिया के पार से हुई शुरुआत, जिंदगी की सीमा को कर गए पार,गोपाल राय के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री ने खोया एक मजबूत स्तंभ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
25 मई की शाम भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का निधन हो गया है। एक्टर ने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से बीमारी से ग्रसित गोपाल राय ने अपने पैतृक आवास पर ही दम तोड़ दिया।
गोपाल राय अपने नाम से कम बल्कि वह अपने काम और हुनर तथा काबिलियत से ज्यादा जानें जाते हैं,जो आज इस दुनिया में मात्र अपनी बेहतरीन प्रतिभा के एक झलक को सदा-सदा के लिए यादों के रूप में छोड़ गए।
गोपाल राय भोजपुरी सिनेमा के उन गिने-चुने चेहरों में शामिल थे जिन्होंने इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने अपने लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। चाहे खलनायक का किरदार हो या हास्य अभिनेता या फिर फिल्मों में पिता की भूमिका निभाना, सभी हालातों में उनकी अद्भुत अदा से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। गोपाल राय हर रोल में दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे। उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘नदिया के पार’, ‘गंगा किनारे मोरा गांव’ और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ जैसी ब्लॉकबस्टर शामिल हैं। गोपाल राय के निधन की पुष्टि फिल्म क्रिटिक संजय भूषण पटियाला ने की।
गोपाल राय नदिया के पार फिल्म से शुरुआत करते हुए गंगा किनारे मोरा गांव, निरहुआ हिन्दुस्तानी, लगल रहा ए राजा जी जैसी सैकड़ों चर्चित फिल्मों में किरदार निभाकर आज दुनिया में केवल यादों को छोड़ गए।
1982 में प्रसारित होने वाली भोजपुरी की हिट फिल्म “नदिया के पार” के जरिए गोपाल राय के लिए जीवन संवारने का एक बेहतरीन मौका मिला। गोपाल राय ने भी उस फिल्म में अपने अदाओं का जाल इस तरह फेंका कि उनकी पहचान उनके नाम के बजाय उनके हुनर और काबिलियत से बनती चली गई। एक के बाद एक फिल्मों में गोपाल राय ने अपने अंदाज को बेफिक्र होकर लोगों के सामने प्रस्तुत करते चले गए और उनकी हुनर में भी निखार आता चला गया। दर्शकों को भी गोपाल राय द्वारा प्रस्तुत की गई अदाएं और उनका अंदाज खूब पसंद किया गया, जिससे वह भोजपुरी सिनेमा जगत को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका तो निभायें ही साथ ही साथ अपने कलाओं से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर भोजपुरी सिनेमा जगत से लोगों को जोड़ते गए। भोजपुरी सिनेमा जगत के पावर स्टार से लेकर सुपर स्टार व ट्रेंडिंग स्टार के साथ फिल्मों में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गोपाल राय के निधन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
#सिद्धार्थनगर के #शोहरतगढ़ से विधायक #विनय वर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) शोहरतगढ़ को ‘दलाल’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/CJkuGf5tL0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 26, 2025


