आईपीएल 2025:दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होंगीआमने-सामने आज सीजन में दूसरी बार होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दिन है और दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दिन है और दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

सीजन में यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार हुए मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी थी। इस बार भी दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी क्योंकि इस मैच में टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका है।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति: दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, RCB ने 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। ऐसे में आज का मुकाबला निर्णायक होगा—जो भी टीम जीतेगी, वह गुजरात टाइटंस को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

दिल्ली की घरेलू परिस्थितियों में मुकाबला जरूर हो रहा है, लेकिन चैलेंजर्स बेंगलुरु की फॉर्म भी शानदार चल रही है। ऐसे में एक हाई-वोल्टेज मुकाबले की पूरी उम्मीद है।

पॉसिबल-12 दिल्ली कैपिटल्स:

अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा, समीर रिजवी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

रजत पाटीदार (कप्तान) फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (कप्तान), क्रुमाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *