
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 में आज का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट का एक अहम और रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 में आज का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट का एक अहम और रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा है। मैच हारने वाली टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। फिलहाल दोनों ही टीमें खराब फॉर्म से जूझ रही हैं और पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और सिर्फ 4 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी कुछ अलग नहीं है। उन्होंने भी 8 में से 6 मैच हारे हैं और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।
पिछले मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों को मुंबई इंडियंस से करारी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को मुंबई ने 9 विकेट से हराया, जबकि हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त मिली। ऐसे में दोनों टीमें वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
चेपॉक की धीमी पिच पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है और घरेलू मैदान होने के कारण चेन्नई को थोड़ी बढ़त मिल सकती है। हालांकि,सनराइजर्स हैदराबाद भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी करना चाहेगी।
अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहती है और किसे करना होगा टूर्नामेंट से बाहर होने का सामना।
पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स:
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे, आर अश्विन।
सनराइजर्स हैदराबाद:
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


