अभिषेक की आतिशी पारी से भयभीत होने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सैकड़े की आंकड़ा नहीं छू सकी इंग्लैंड,150 रनों से पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को मिला करारा हार, भारतीय टीम ने अंग्रेजी टीम को कर दिया पस्त। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। हालांकि भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था। अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत ने इंग्लैंड को 4 -1 से सीरीज को हराकर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

 

भारत इंग्लैंड के बीच पांचवें टी20 मुकाबले में हुए टाॅस में इंग्लैंड के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ताबड़तोड़ आगाज़ से इंग्लैंड के पसीने छूट गए।
हालांकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे संजू सैमसन सस्ते में ही आउट हो गए, लेकिन उनके साथी अभिषेक शर्मा विपक्षी टीम के तो छक्के छुड़ा दिए। अभिषेक ने अपने 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड को संकट की घड़ी में पहुंचा दिया।
इस प्रकार भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 247 रनों तक पहुंच गई और इंग्लैंड को 248 रनों का टारगेट दे दिया।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंग्लैंड की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। फिलिप साल्ट के 55 रनों के अलावां इंग्लैंड के तरफ से कोई भी बल्लेबाज 10 रनों से अधिक नहीं बना सका। नतीजा इंग्लैंड मात्र 97 रनों पर (10.3) ओवरों में ही सिमट गई।
भारत के तरफ़ से मोहम्मद शमी 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती 2 विकेट, अभिषेक शर्मा 2 विकेट,शिवम दूबे 2 विकेट और रवि विश्नोई ने 1 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में भी धूल चटा दिया।

 

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *