सी.पी. राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ,देश के बने 15वें उपराष्ट्रपति

ब्यूरो रिपोर्ट

नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। राधाकृष्णन के शपथ के बाद धनखड़ लगातार ताली बजाकर स्वागत करते दिखे। पूर्व उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ बैठे हुए थे। धनखड़ के बाई तरफ उनकी पत्नी बैठी थीं।

राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया था। इससे पहले, वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *