



लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर एक मार्मिक पोस्ट साझा किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर एक मार्मिक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने 14 अगस्त की तारीख को इतिहास में एक सामान्य तारीख नहीं, बल्कि एक त्रासदी बताया है।
अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, “आज ही के दिन भारत माता को बांटने का षड्यंत्र रचा गया।” उन्होंने इस त्रासदी का कारण मजहबी कट्टरता और नफरत की नीतियों को बताया, जिसके परिणामस्वरूप दंगे हुए और निर्दोषों की हत्याएं हुईं।
मुख्यमंत्री ने भारत विभाजन की इस अमानवीय वेदना के अवसर पर उन असंख्य विस्थापितों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “हम उन सभी अनाम पीड़ितों को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि देते हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी संकल्प लिया कि भारत विभाजन की वह पीड़ा फिर कभी किसी पीढ़ी को न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि “वह पीड़ा हमारी स्मृति है और हमारी सीख भी है।”
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 14 अगस्त का दिन क्यों है खासhttps://t.co/CgfEfenqWJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 14, 2025
















